16/03/2021 दिन मंगलवार के दिन फरेंदा तहसील पर अपने किसी कार्य को करने के लिए सहजनवां वावू के सुशील प्रताप सिंह (चुन्नू सिंह) अपने होंडा शाइन 125 सीसी (UP 56 X 6527) बाइक के साथ गए थे।वह अपना बाइक तहसील परिसर के अन्दर खड़ा कर के तहसील परिसर के अन्दर चले गये। जब अपना कार्य करके वापस आये तो उनका बाईक वहां गायब मिला। बाईक खोजने पर जब नहीं मिला तो थाने पर तहरीर दिया गया। जिसके बाद एफआईआर दर्ज कराया गया। फरेंदा थाना अध्यक्ष गिरिजेश उपाध्याय ने बताया कि बाईक गुमशुदी की रिपोर्ट मिली है।बाईक बरामदगी के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






