स्थानीय विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने कहा कि सरकारी स्कूलों में शिक्षण व्यवस्था को सुधारने व गतिमान बनाने के लिए मेहनत से लगे शिक्षकों का मनोबल बढ़ाने के लिए गुप्ता मैरेज हाल में आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी शिक्षकों को प्रशस्तिपत्र व उपहार देकर सम्मानित किया।
इस दौरान एनसीसी के लेफ्टिनेंट एस.के. गौड़ ने कहा कि परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के बदौलत ही देश की दिशा व दशा में परिवर्तन हो सकता है। समाजिक उत्थान व देश के विकास में हमारे परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों का बहुत बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में सरकार भी मिशन प्रेरणा के माध्यम से परिषदीय विद्यालयों में शिक्षण कार्य को बेहतर बनाने में लगी हुई है
सरकार की मंशा अनुसार ब्लॉक क्षेत्र के शिक्षकों ने शिक्षण कार्य में बेहतरीन योगदान दिया है। अगर परिषदीय स्कूलों के सभी शिक्षक और मेहनत से कार्य करने में लग जाएं तो निश्चित रूप से परिषदीय स्कूलों की स्थिति में बदलाव देखने को मिलेगा। इस दौरान आशा देवी, स्वपनिल गुप्ता,मीनाक्षी यदि लोग मौजूद रहें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






