बहराइच 18 मार्च। जनपद के एक दिवसीय भ्रमण पर आयीं शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी प्रमुख सचिव, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तर प्रदेश श्रीमती अनीता सिंह ने नीति आयोग द्वारा निर्धारित सूचकांकों की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सेक्टरवार प्रगति में सुधार के लिए प्रभावी कार्ययोजना तैयार कर उसे धरातल पर क्रियान्वित करें ताकि आकांक्षात्मक जनपद का तेज़ी के साथ हो सके। श्रीमती सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि सम्बन्धित अधिकारियों केे साथ सेक्टरवार बैठक करें ताकि स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा सहित अन्य इन्डीकेटर्स की रैंकिंग में सुधार हो सके।
नोडल अधिकारी ने निर्देश दिया कि जनपद में कोरोना वायरस के नवीन संचरण की सम्भावना को न्यूनतम किये जाने हेतु बाहर से आने वाले विशेषकर सर्वाधिक प्रभावित राज्यों से आने वाले यात्रियों की जाॅच अवश्य की जाय। नोडल अधिकारी श्रीमती सिंह ने निर्देश दिया कि ट्रेन से आने वाले यात्रियों की जाॅच अवश्य की अनिवार्य रूप से की जाय। उन्होंने सी.एम.ओ. को निर्देश दिया कि जाॅच की क्रास चेकिंग भी करायी जाय। उन्होंने फील्ड में काम करने वाले तथा 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का टीकाकरण कराये जाने का निर्देश दिया। श्रीमती सिंह ने कहा कि कोविड संक्रमण से बचाव हेतु सुरक्षात्मक प्रोटोकाॅल का पालन भी कराया जाय। नोडल अधिकारी ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि आक्साटेशन इंजेक्शन की बिक्री पर प्रभावी अंकुश के लिए नियमित रूप से प्रवर्तन की कार्यवाही की जाय।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, डीडीओ राजेश कुमार मिश्र, सी.एम.ओ. डाॅ. राजेश मोहन श्रीवास्तव, डीडी एग्री डाॅ. आर.के. सिंह, सी.वी.ओ. डाॅ. बलवन्त सिंह, डी.आई.ओ.एस. राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, एल.डी.एम. अमित गौरव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






