जिला महिला चिकित्सालय व वन स्टाप सेन्टर का भी किया निरीक्षण
बहराइच 18 मार्च। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग के निर्देशानुसार ‘‘मिशन शक्ति’’ अभियान के अन्तर्गत जनपद में आयोजित 02 दिवसीय महिला जनसुनवाई एवं जागरूकता चैपाल के दूसरे दिन तहसील सदर बहराइच अन्तर्गत महिला महाविद्यालय में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की मा. सदस्य श्रीमती मनोरमा शुक्ला की अध्यक्षता में महिला जनसुनवाई एवं महिला जागरूकता चैपाल कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। महिला जनसुनवाई के दौरान 10 महिलाओं की समस्याओं की सुनवाई करते हुए सदस्य श्रीमती शुक्ला ने सम्बन्धित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये। इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर टी.एन. दुबे, महिला थाना अध्यक्ष मंजू पाण्डेय, नायब तहसीलदार कैसरगंज अल्पिता वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह, समाज कल्याण व दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, महिला शक्ति केन्द्र, बाल संरक्षण इकाई, वन स्टाप सेन्टर, राजस्व सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी तथा स्वयंसेवी संस्था के लोग मौजूद रहे।
जनसुनवाई कार्यक्रम के उपरान्त मा. सदस्य श्रीमती शुक्ला ने जिला महिला चिकित्सालय एवं राजकीय बालिका इण्टर कालेज बहराइच में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित वन सटाप सेन्टर का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






