बहराइच 20 मार्च। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देेश के क्रम में उ.प्र. सरकार के सफलतापूर्वक चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में किये गये ’’रिफार्म, परफार्म तथा ट्रान्सफार्म’’ सम्बन्धी कार्यों से जन सामान्य को अवगत कराये जाने हेतु विकास खण्ड शिवपुर कार्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी, नानपारा सूरज पटेल आईएएस द्वारा की गयी तथा मुख्य अतिथि के रूप में मा. विधायक नानपारा श्रीमती माधुरी वर्मा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक महसी दिलीप कुमार वर्मा व अन्य जनप्रतिनिधि, बीडीओ, शिवपुर, बलहा व नवाबगंज, अधीक्षक सी.एच.सी. शिवपुर, सी.डी.पी.ओ. शिवपुर व बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मा. विधायक नानपारा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके पश्चात् उच्च प्राथमिक विद्यालय अली नगर कला के छात्र/छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना व देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। आकर्षक प्रस्तुति पर श्रीमती वर्मा द्वारा बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ज्वाईण्ट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी नानपारा द्वारा शिक्षा विभाग की मिशन कायाकल्प योजना, राजस्व विभाग की वरासत अभियान, मा. सर्वहित बीमा योजना, स्वामित्व योजना, घरौनी, कृषि/आवासीय पट्टा वितरण के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से जनसामान्य को अवगत कराया गया। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित संचारी, दस्ततक अभियान, कोरोना से बचाव हेतु टीकाकरण, आयुष्मान गोल्डन कार्ड के सम्बन्ध में शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी। इस अवसर पर बीडीओ शिवपुर ने विकास योजनाओं, पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा डाॅ. जे.बी. यादव ने महिला सुरक्षा, एन्टीरोमियो स्क्याॅड, महिला हेल्प लाईन, आॅन-लाईन एफआईआर दर्ज करने व महिला आत्म सुरक्षा सहित अन्य वक्ताओं द्वारा उपयोगी जानकारी प्रदान की गयी।
कार्यक्रम के दौरान विधायक श्रीमती माधुरी वर्मा ने अन्य अतिथियों के साथ विधानसभा की विकास पुस्तिका का विमोचन तथा उ.प्र. सरकार द्वारा पर्यटन संवर्द्धन योजना के अन्तर्गत जंगली नाथ बाबा मन्दिर के सौन्दर्यीकरण एवं पर्यटन विकास कार्य सहित विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया तथा शासकीय विभागों यथाः विकास, स्वास्थ्य, राजस्व, बाल विकास, कृषि विभाग आदि लगाये गये स्टालों का अवलोकन भी किया गया।
कार्यक्रम के अन्त में ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी, नानपारा सूरज पटेल द्वारा उपस्थित जनसमूह से कोरोना से बचाव हेतु मास्क का उपयोग करने व दो गज की दूरी बनाये जाने, स्वच्छता का पालन करने तथा बच्चों का पढ़ाने की अपील करते हुये कार्यक्रम का समापन किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






