बहराइच
दिनाँक- 26-03-2021
“बिना मास्क लगाए दोस्त से मिल रहे हो
दोस्ती नहीं बल्कि दुश्मनी कर रहे हो”
कोविड-19 की संभावित भावी लहर को देखते हुए भारत के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार रामकृष्ण परमहंस पीजी कॉलेज कैसरगंज बहराइच की राष्ट्रीय सेवा योजना कि दोनों इकाइयों के स्वयं सेवकों द्वारा अपने अपने गांव में कोरोना से सावधानी और सतर्कता संबंधी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसके अंतर्गत लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, हाथों को साबुन से बार-बार धोने, और बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करने के लिए ‘मेरा मास्क मेरा अभिमान’ अभियान चलाया जा रहा है।
यह सभी स्वयंसेवक महाविद्यालय की कार्यक्रम अधिकारी और जिले की नोडल अधिकारी एनएसएस बहराइच डॉक्टर शैलजा दीक्षित के निर्देशानुसार महाविद्यालय के मास्क बैंक से दिए गए मास्को का गांव में वितरण भी कर रहे हैं।
ज्ञातव्य हो कि डॉ. शैलजा जी के कुशल नेतृत्व में आए दिन इस प्रकार के सामाजिक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहता है l
होली के त्यौहार में, अधिक भीड़भाड़ वाले कार्यक्रमों के मद्देनजर कोरोना संक्रमण के बढ़ने की संभावना अधिक है इस बात से बार-बार स्वयंसेवकों द्वारा अपने आसपास रहने वाले लोगों को सचेत किया जा रहा है । मास्क वितरित करने वाले स्वयंसेवकों में राकेश, विशाल, पूर्णिमा, दीक्षा, मरियम, नेहा,
सुशीला चंदा, देवेंद्र, आरती ,राधिका, आराधना, आदि के द्वारा सक्रिय भूमिका निभाई जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






