बहराइच 27 मार्च। महाराणा प्रताप जी की मूर्ति अनावरण के अवसर पर स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय बहराइच में आयोजित कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया।
मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान भारत योजना के तहत मो. घसियारीपुरा निवासी रीता देवी पत्नी राजू यादव व मो. रायपुर राजा नि. शक्ति पुत्र पन्नालाल को गोल्डेन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत वि.ख. तेजवापुर के ग्राम शेखदहीर नि. इसरावती पत्नी गोलीराम व ग्राम नरहरगोड़ा नि. नान्हू पुत्र याकूब को आवास की चाभी, मा. मुख्यमंत्री जनसहभागिता योजना के तहत वि.ख. हुज़ूरपुर के ग्राम बाघाजोत के राजेन्द्र पुत्र लल्लू, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ब्लाक चित्तौरा के ग्राम विशुनपुर राहू के भीमराव अम्बेडकर स्वयं सहायता समूह की संजू देवी को सामुदायिक शौचालय के संचाचन का प्रमाण-पत्र व ब्लाक फखरपुर के ग्राम बुबकापुर के माॅ सरस्वती स्वयं सहायता समूह की कामिनी देवी को सी.सी.एल. के स्वीकृति-पत्र का वितरण किया।
इसी प्रकार पी.एम. किसान सिंचाई योजना के तहत ब्लाक तेजवापुर के ग्राम जादौपुर की ज्योति तुलस्यान पत्नी नितिन कुमार बंसल व ब्लाक फखरपुर के ग्राम बटुरहा के रामसेवक पुत्र गिरधारी, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत मो. बख्शीपुरा नि. सुशीला देवी पत्नी रमेश चन्द्र को आवास की चाभी तथा ओ.डी.ओ.पी./टूल किट्स प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत मो. मंसूरगंज नि. कु. सरिता पुत्री जीवनलाल व मो. सूफीपुरा सिविल लाइन नि. अमरनाथ पुत्र राम नरेश को स्वीकृति पत्र का वितरण किया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि मा. मंत्री, जल शक्ति (सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, लघु सिंचाई, नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग) डाॅ. महेन्द्र सिंह, मा. मंत्री, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण/प्रभारी मंत्री अनिल राजभर, सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा, सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड, विधायक बलहा श्रीमती सरोज सोनकर, नानपारा की श्रीमती माधुरी वर्मा, पयागपुर के सुभाष त्रिपाठी, महसी के सुरेश्वर सिंह, पूर्व राज्य मंत्री सदर बहराइच की विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल, राजा जयेन्द्र विक्रम सिंह, पूर्व विधायक श्रीमती नीलम सिंह, आयुक्त देवीपाटन मण्डल एस.वी.एस. रंगाराव, आई.जी. डाॅ. राकेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी शम्भु कुमार, पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना व अन्य सम्बन्धित अधिकारी, गणमान्य व संभ्रान्तजन, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी व बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






