जनपद शाहजहांपुर मे
गेहूं खरीद का आगाज हुआ। प्रशासन ने सरकारी मूल्य पर गेहूं खरीद को 164 केंद्र खोले लेकिन धरातल पर एक चौथाई ही नजर आए। बाकी क्रय केंद्रों में कहीं बैनर नहीं थे कहीं कांटा और बारदाना की किल्लत थी।
शाहजहांपुर गेहूं खरीद का आगाज हुआ। प्रशासन ने सरकारी मूल्य पर गेहूं खरीद को 164 केंद्र खोले, लेकिन धरातल पर एक चौथाई ही नजर आए। बाकी क्रय केंद्रों में कहीं बैनर नहीं थे कहीं कांटा और बारदाना की किल्लत थी। डीएम, एसपी ने रोजा, शासन से नामित पीसीएफ के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने तिलहर मंडी में तैयारियों को प्रभावी बनाने के लिए निरीक्षण किया। एडीएम वित्त एवं राजस्व ने बंडा, एसडीएम ने पुवायां मंडी की व्यवस्थाएं देखीं। जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी कुमार कमलेश पांडेय सदर, तिलहर के बाद जलालाबाद तहसील गए। पूरे दिन गेहूं खरीद के लिए सख्ती रही, लेकिन मंडियों में किसान कम दिखे। जो किसान आए उनमें कइयों को नमी के बहाने टरका दिया गया तो कई सत्यापन के लिए लौटाए गए।
रोजा में डीएम के पहुंचने पर मची खलबली, खराब हुई नमी मशीन
रोजा रोजा मंडी में सुबह 10 बजे तक कई क्रय केंद्रों से बैनर गायब थे। डीएम के आगमन से पूर्व तैयारियों में तेजी शुरू हुई। पूर्वाह्न डीएम इंद्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक एस आंनद के साथ पहुंचे। तीन क्रय केंद्रों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
एसडीएम सदर दशरथ कुमार, डिप्टी आरएमओ कमलेश कुमार पांडे भी साथ थे। उन्होंने क्रय केंद्र के बाहर पड़े गेहूं में नमी की जांच कराई। अधिक प्रेशर देने पर मशीन में तकनीकी खराबी आ गई। गेहूं में नमी 9 फीसद मिली। डीएम ने केंद्र प्रभारियों को अधिकाधिक खरीद के निर्देश दिए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






