बहराइच से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार राजकुमार गुप्ता की रिपोर्ट
बहराइच 03 अप्रैल। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) शम्भु कुमार ने पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह व अन्य अधिकारियों के साथ विकास खण्ड जरवल, कैसरगंज व फखरपुर क्षेत्र का भ्रमण कर मतदान केन्द्र, स्ट्रांगरूम तथा मतगणना स्थलों का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं के बारे जानकारी प्राप्त की तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
विकास खण्ड जरवल मुख्यालय के निरीक्षण के दौरान परिसर की समुचित साफ-सफाई, खिड़की व दरवाज़ों को दुस्रूत कराये जाने के निर्देश दिये। जरवल क्षेत्र के लिए के मतगणना सथल के रूप में चिन्हित स्थल एकलव्य महाविद्यालय जरवल रोड के निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई, रंग-रोगन, बेरीकेटिंग के साथ-साथ वाहन पार्किंग की सुविधा के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जरवल क्षेत्र के अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र मुस्तफाबाद के निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष से क्षेत्र की संवेदनशीलता तथा प्रिवेन्टिव कार्यवाही के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया शान्तिपूर्ण मतदान हेतु सभी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।
विकास खण्ड कैसरगंज मुख्यालय के निरीक्षण के दौरान परिसर की समुचित साफ-सफाई तथा मतगणना स्थल कृषि उत्पादन मण्डी समिति कैसरगंज का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायज़ा लेते हुए आवश्यकतानुसार जालीयुक्त बैरीकेटिंग कराये जाने का निर्देश दिया। इसके उपरान्त श्री कुमार क्षेत्र पंचायत मुख्यालय फखरपुर तथा स्ट्रांगरूम एवं मतगणना स्थल के रूप में चिन्हित शारदा सरोज बालिका इण्टर कालेज का निरीक्षण कर परिसर एवं भवन का जायज़ा लिया तथा मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट सौरभ गंगवार आईएएस, उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, उपायुक्त मनरेगा के.डी. गोस्वामी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






