बहराइच 06 अपै्रल। अपर जिला मजिस्ट्रेट/उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) जयचन्द्र पाण्डेय ने बताया है कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु कलेक्ट्रेट बहराइच स्थित शिकायत कक्ष में निर्वाचन नियंत्रण कक्ष एवं शिकायत प्रकोष्ठ की स्थापना की गयी है, जो निर्वाचन पर्यन्त 24 घंटे क्रियाशील रहेगा। श्री पाण्डेय ने बताया कि नियंत्रण कक्ष एवं शिकायत प्रकोष्ठ व्यवस्था के लिए अति. मजिस्ट्रेट बाबू राम व डी.ई.एस.टी.ओ. डाॅ. अर्चना सिंह को क्रमशः प्रभारी अधिकारी प्रथम व द्वितीय नामित किया गया है। प्रभारी अधिकारी, निर्वाचन नियंत्रण कक्ष एवं शिकायत प्रकोष्ठ का मोबाइल नम्बर 6388279388 व 9452710343 तथा निर्वाचन नियंत्रण कक्ष एवं शिकायत प्रकोष्ठ का दूरभाष नम्बर 05252-234219 है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






