बहराइच 06 अपै्रल। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) शम्भु कुमार द्वारा ज़ोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी है। जनपद के लिए नामित ज़ोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों द्वारा 09 से 12 अप्रैल 2021 तक रूटमार्च के अनुसार क्षेत्र का भ्रमण कर मार्गों का निरीक्षण, मतदेय स्थलों पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं, मतदान क्षेत्र की संवेदनशीलता आदि का आंकलन किया जायेगा।
जिलाधिकारी श्री कुमार ने निर्देश दिया है कि भ्रमण दिवस को अपरान्ह 05ः00 बजे सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी एवं रिटर्निंग आफिसर ज़ोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ अपरान्ह 05ः00 बजे संयुक्त बैठक कर भ्रमण रिपोर्ट प्राप्त कर उसे संकलित करते हुए एक प्रति सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को इस आशय से तत्काल भेजेंगे कि वह भ्रमण में पायी गयी कमियों को तत्काल दूर कराना सुनिश्चित करेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






