मतदान केन्द्रों, मतगणना स्थलों व स्ट्रांगरूम की व्यवस्थाओं का लिया जायज़ा
बहराइच 06 अप्रैल। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) शम्भु कुमार ने पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह व अन्य अधिकारियों के साथ विकास खण्ड मुख्यालय मिहींपुरवा व शिवपुर क्षेत्र का भ्रमण कर मतदान केन्द्र, स्ट्रांगरूम तथा मतगणना स्थलों का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं के बारे जानकारी प्राप्त की तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
विकास खण्ड मिहींपुरवा क्षेत्र के भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने नामांकन स्थल ब्लाक मुख्यालय मिहींपुरवा, स्ट्रांगरूम व मतगणना स्थल कृषि उत्पादन मण्डी समिति मिहींपुरवा तथा मतदान केन्द्र सर्वोदय इण्टर कालेज मिहींपुरवा का निरीक्षण कर परिसर की साफ-सफाई, भवनों की स्थिति, मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता इत्यादि का जायज़ा लेते हुए मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश। विकास खण्ड शिवपुर क्षेत्र के भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने नामांकन स्थल ब्लाक मुख्यालय शिवपुर, स्ट्रांगरूम व मतगणना स्थल चैधरी गया प्रसाद महाविद्यालय शिवुपर तथा मतदान केन्द्र राम प्यारे शिव शंकर इण्टर कालेज शिवपुर के निरीक्षण के दौरान भी विभिन्न व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया तथा मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
ब्लाक मिहींपुरवा व शिवपुर क्षेत्र के भ्रमण के दौरान श्री कुमार ने कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु गठित निगरानी समिति के सदस्यों को निर्देश दिया कि बाहर से आने वाले लोगों पर सतर्क निगरानी रखें तथा लक्षणयुक्त सभी लोगों की कोरोना जाॅच करायें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, उप जिलाधिकारी मिहींपुरवा (मोतीपुर) एस.एन. त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी नानपारा राम आसरे वर्मा, ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट सूरज पटेल आईएएस, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह,अधि. अभियन्ता लोक निर्माण प्रान्तीय खण्ड आर.के. राम, बीडीओ मिहींपुरवा चन्द्रशेखर व शिवपुर के वीरेन्द्र यादव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






