बहराइच-फखरपुर थाना क्षेत्र के बीबियाँ पुर निवासी शांति देवी पत्नी रामेश्वर वा अजय पुत्र राम मूर्ति के घर में अज्ञात कारणों से लगी आग में घर की सारी गिरस्ती जलकर राख हो गई मौके पर पहुंची फखरपुर पुलिस ने किसी तरह आग पर काबू पाया वहीं दूसरी तरफ अख्तयारा पुर मैं भगोती उपाध्य की यूकेलिप्टस की बाग में बिजली स्पार्किंग से आग लग गई जिससे 2 बीघे बाग जलकर राख हो गई गांव निवासी पूर्व प्रमुख मुन्ना सिंह ने बताया ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पा लिया वरना पूरा गांव जलकर राख हो जाता तीसरी तरफ रमवापुर सड़क किनारे बिजली स्पार्किंग से लगी आग में बाग में लगे हरे पेड़ जल गए उप निरीक्षक गजेंद्र कुमार पांडे ने बताया सभी जगह पर आग पर काबू पा लिया गया है और राजश्व कर्मचारियों को सूचना दे दी गई।
सार्टसर्किट से लगी आग में दो घर जलकर हुआ खाक

उत्तर प्रदेश / बहराइच से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार मो०अकील की रिपोर्ट