बहराइच 17 अप्रैल। उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच की सचिव श्रीमती शिखा यादव ने जिला कारागार बहराइच का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सचिव ने जिला कारागार में स्थापित पी.सी.ओ., पाकशाला तथा महिला बैरक का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर कारागार अधीक्षक अवनेन्द्र नाभ त्रिपाठी, जेलर वी.के. शुक्ला, डिप्टी जेलर शरेन्दु कुमार त्रिपाठी तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का स्टाप मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान जेल प्रशासन द्वारा बताया गया कि बंदियों के जेल में दाखिल होने से पूर्व उनका एण्टीजन टेस्ट कराया जाता है। तत्पश्चात उन्हे पृथक बैरक में रखा जाता है। क्वेरेन्टाइन की 14 दिन की अवधि पूर्ण होने के पश्चात ही उन्हे सम्बन्धित बैरकों में स्थानांतरित कर दिया जाता है। बताया गया कि 350 बंदियो को कोविशील्ड वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है तथा 19 व 20 अप्रैल को दूसरी डोज लगायी जायेगी। वर्तमान में जिला कारागार के कुल 04 बंदी कोरोना पॉजिटिव है, जो कोविड एल-2 अस्पताल में भर्ती है।
सचिव श्रीमती यादव द्वारा कोरोना महामारी से बचाव हेतु जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों का जल्द से जल्द शत प्रतिशत वैक्सीनेशन, प्रतिदिन जेल परिसर का पूर्ण सेनेटाइजेशन, बंदियो के बीच सोशल डिस्टेंसिंग तथा प्रत्येक बंदी मास्क अनिवार्य रुप से पहने, का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया गया। पी.सी.ओ. के निरीक्षण के दौरान बंदी दूरभाष द्वारा अपने परिवारजन से वार्तालाप करते हुये पाये गये। पाकशाला में बंदियों के सांयकाल का भोजन निर्धारित मीनू के अनुसार बनवाया जा रहा था। महिला बैरक के दौरान सचिव श्रीमती यादव द्वारा सभी महिलाओं को कोरोना (कोविड-19) से बचाव हेतु दो गज की दूरी, मास्क का प्रयोग करने तथा समय-समय पर साबुन से हाथ धुलने हेतु जागरुक किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






