आज दिनांक-17.04.2021 को जिलाधिकारी महराजगंज डॉ उज्जवल कुमार व पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्रदीप गुप्ता द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के
दुसरे चरण में जनपद में होने वाले मतदान हेतु चुनाव ड्यूटी में लगे पुलिस फोर्स को पुलिस लाइन महराजगंज में ब्रीफ किया गया
महोदय द्वारा पुलिसकर्मियों को स्पष्ट किया गया कि सभी अपनी-अपनी ड्यूटी को पूरी निष्ठा के साथ करें ताकि निर्विघ्न मतदान संपन्न हो सके।
महोदय द्वारा बताया गया कि जिले में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगी है। इनमें इंस्पेक्टर,उपनिरीक्षक तथा मुख्य आरक्षी,आरक्षी हैं।इसके अलावा ,होमगार्ड के जवान, पीआरडी व ग्राम चौकीदारों की भी ड्यूटी लगी है ब्रीफ करते हुए महोदय ने पुलिसकर्मियों से शांतिपूर्ण मतदान कराने को कहा गया। साथ ही हिदायत दी गई कि सभी अपने-अपने ड्यूटी प्वांइट पर ही जमा रहेगे जिससे कि कोई भी शरारती तत्व मतदेय स्थल पर प्रवेश न कर सके।
महोदय द्वारा सभी जवानों को ब्रीफ करते हुए कहा गया कि सभी को मतदेय स्थल पर कोविड-19 के सम्बंध में सरकार द्वारा जारी निर्देशो का कड़ाई से पालन करना एवं करवाना है ।।
महोदय द्वारा सभी जवानों को नवरात्रि पर्व एवं रमजान माह के लिए शुभकामना भी दिया गया ।।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त जोनल मजिस्ट्रेट, समस्त उपजिलाधिकारी,समस्त क्षेत्राधिकारी,समस्त प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्ष एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण भी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






