बहराइच 18 अप्रैल। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभागार में प्रभारी अधिकारी वाहन एवं ईधन व्यवस्था/नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में बस व ट्रक आपरेटर यूनियन के पदाधिकारी के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में यूनियन के पदाधिकारी को निर्देश दिये गये कि 21 से 25 अपै्रल 2021 तक एआरटीओ कार्यालय में आकर अपने वाहन की लाकबुक तैयार कराकर 26 अपै्रल 2021 को प्रातः 08ः00 बजे तक सहारा मैदान में वाहन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
प्रभारी अधिकारी वाहन एवं ईधन व्यवस्था/नगर मजिस्ट्रेट श्री सिंह ने यूनियन के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य के लिए सभी वाहन स्वामी अपने वाहनों को ठीक दशा में वाहन चालक के साथ समय से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। वाहनों में यदि किसी प्रकार की कोई कमी हो तो उसे तत्काल ठीक कराकर समय से वाहन निर्धारित स्थान सहारा मैदान में उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि समय से वाहन न उपलब्ध कराने वाले वाहन स्वामियों के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की सुसंगत धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कराते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। यूनियन के पदाधिकारियों कोे सुझाव दिया गया कि वाहन उपलब्ध कराते समय वाहन चालक को आईएफएससी कोड सहित बैंक पासबुक की छाया प्रति भी उपलब्ध कराये।
इस अवसर पर जिला खाद्य विपणन अधिकारी संजीव कुमार सिंह, डीएसओ अनन्त प्रताप सिंह, एआरटीओ प्रशासन वीरेन्द्र सिंह, प्रवर्तन अशोक कुमार, अन्य सम्बन्धित अधिकारी, बस व ट्रक आपरेटर यूनियन के पदाधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






