बहराइच से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार राजकुमार गुप्ता की रिपोर्ट
बहराइच 25 अपै्रल। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 के मतगणना प्रकिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से किसान पीजी कालेज में दो पालियों में 2400 मतगणना कार्मिकों को जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, जिला प्रशिक्षण अधिकारी डा. चन्द्र कुमार वर्मा व अन्य अधिकारियों द्वारा मतगणना प्रकिया के सम्बंध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान मतगणना कार्मिकों को कर्तव्य एवं दायित्व, मतगणना प्रकिया, मतपत्रों की छंटाई, विभिन्न प्रकार के प्रपत्रों को भरने, गणना सीट तैयार करने इत्यादि के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






