जौनपुर। शाहगंज नगर के आजमगढ़ रोड स्थित चाइल्ड केयर हास्पिटल के चिकित्सक महफ़ूज अहमद ने इंसानियत का मिशाल पेश करतें हुए एक मासूम की जान को बचाया है।जिसकी सराहना पूरे नगर में लोग कर रहे हैं।
बताया जाता है कि बीते सप्ताह नगर के एक मोहल्ला निवासी अपने मासूम बच्चे को इलाज के लिए चाइल्ड केयर हास्पीटल पहुंचे थे वहां इलाज़ के दौरान किसी बात को लेकर मरीज के परिजन व हास्पिटल के स्टाफ से भीड़ गयें थें।आरोप है कि परिजन अस्पताल में तोड़ फोड़ शुरू कर दिया था। घटना में अस्पताल के स्टाफ के कई लोग घायल भी हुए थे। उसके बाद परिजन अपने मासूम बच्चे को इलाज के लिए किसी अन्य अस्पताल लेकर पहुंचे जहां बच्चे को भर्ती कराया गया। लेकिन तीन दिन के बाद बच्चे का हालत बिगड़ने लगा तो उक्त अस्पताल ने बच्चे की हालत गंभीर देख रेफर कर दिया। वहीं परिवार वाले अपने बच्चे को इलाज के लिए लेकर इधर-उधर भटकने लगे।फिर परिवार वाले थक हार कर अपनें बच्चे को लेकर एक बार फिर इलाज के लिए चाइल्ड केयर हास्पिटल पहुंचे। जहां डाक्टर महफ़ूज ने पुरानी बातों को भूल कर अपना चिकित्सक का फर्ज अदा कर इंसानियत की मिशाल पेश करते हुए मासूम को इलाज के लिए हास्पिटल मे भर्ती किया। पूरी तन्मयता के साथ मासूम के इलाज के लिए लग गए और उनकी कोशिश रंग लायी। जहां मासूम की हालत अब खतरे से बाहर बताया जा रहा है। वहीं धरती के भगवान की कहावत चरितार्थ होती है और डाक्टर महफ़ूज की पूरे नगर में सराहना किया जा रहा है। वही पर कुछ लोग कहते नजर आए कि डॉक्टर हो तो ऐसा?
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






