जनपद भदोही
ज्ञानपुर,भदोही:-जिला और तहसील प्रशासन की लापरवाही के चलते जनपद के तीनों तहसीलों में भूमि विवाद के मामले बढ़ते जा रहे हैं।कोर्ट के निर्देश के बावजूद भी काबू में नहीं आ रहे हैं। कानूनगो और लेखपाल पैमाइश पर पत्थर नसब कराने में रुचि नहीं ले रहे हैं। इसका नतीजा है कि आए दिन जमीन के विवाद में खून बह रहा है ।
तहसील क्षेत्र ज्ञानपुर के छोटा डीह गांव निवासी रामलोलारख मौर्य पुत्र स्व० जोखई मौर्य ने बेसिक शिक्षा अधिकारी के साजिश से प्रधानाध्यापिका श्रीमती गीता देवी के खिलाफ जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर न्यायालय के आदेश का अनुपालन कराने की मांग की है। रामलोलारख मौर्य ने आरोप लगाया है कि भूमि संख्या 104 रखवा 0.076 हे0 स्थित मौजा कोढ़ डीह स्थित है। जिस पर माह सितंबर 2020 में बीएसए की शह पर प्रधानाध्यापिका श्रीमती गीता देवी द्वारा अनाधिकृत रूप से कब्जा दखल का प्रयास किया गया था। जिसमें न्यायालय सिविल जज जूनियर डिवीजन द्वारा आदेश सुनवाई के बाद रिपोर्ट व नक्शा नजरी के साथ निर्माण पर स्थगन आदेश पारित किया गया था। जिसका अनुपालन भी कराया जा चुका है। किंतु कोर्ट आदेश का उल्लंघन करते हुए विपक्षी द्वारा फरियादी की प्रश्नगत भूमि पर दोबारा जबरन कब्जा किया जा रहा है ।पीड़ित फरियादी ने जिलाधिकारी से विधि- विरुद्ध कराए जा रहे निर्माण कार्य को रोकने के लिए न्याय की गुहार लगाई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






