जनपद भदोही
ज्ञानपुर,भदोही। गोपीगंज में स्थित एक वैवाहिक लान मे वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान देर रात घुसे उचक्को ने लड़की पक्ष की कुछ महिलाओं व बच्चों को अचेत कर उनके सोने के चैन व अन्य सामान लेकर गायब हो गएl इसकी जानकारी लोगों को तब हुई जब बिदाई के बाद लोगों को जगाया गया l अचेत महिलाओं व बच्चों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है l
मालूम हो कि तिवारीपुर बैदा निवासी राजेन्द्र मिश्रा की भतीजी की शादी गोपीगंज नगर स्थित लान मे बारात जौनपुर से आयी थीl देर रात रात लान मे घुसे उचक्के लड़की पक्ष की कुछ महिलाओं व बच्चों को नशीला नशीला चाय पिला कर अचेत कर दिया गया जिसमे तीन महिलाओं का दो दो भर की सिकड़ी व अन्य सामान लेकर गायब हो गये। उक्त बातों की जानकारी तब हुई जब पुत्री के विदाई के बाद घर चलने के लिए परिजनों को जगाया गया और कोई नही उठा तब शंका हुआ और सब को अस्पताल मे भर्ती कराया गया। मामले की सूचना गोपीगंज थाने में पीड़ितों ने दे दी है पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में लगी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






