औराई,भदोही।
औराई विकास खंड के नरथूआ गांव के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान रामसहाय जायसवाल उर्फ बाबा अपनी समाजसेवा और शिक्षा के बारे में जाने जाते है। हालांकि रामसहाय जायसवाल उर्फ बाबा एक बार पहले भी ग्राम प्रधान रह चुके हैं। राजनीति के अच्छे जानकार हैं। इस बार चुनाव के दौरान नरथूआ गांव के लोगो के सहयोग से ग्राम प्रधान चुने गये। और गांव के सर्वाधिक विकास करने की बात कही। निर्वाचित रामसहाय जायसवाल उर्फ बाबा प्रधान ने बताया कि ग्राम सभा नरथुआ के विकास में कोई कसर नही छोड़ूंगा। जो भी सरकार की योजनाएं है उसको जमीनी स्तर पर अंतिम पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास करूंगा। कहा कि गांव में सड़क, नाली समेत जो भी अभी समस्या है उसके निराकरण के लिए बेहतर कार्य होगा। शिक्षा के बारे में कहा कि ग्रामीण स्तर पर शिक्षा को प्रोत्साहित करना जरूरी है कहा कि हमारे ग्राम सभा में शिक्षा के बडे केन्द्र तो नही है लेकिन जो है उसमें बेहतर सुविधाएं हो उसका प्रयास किया जायेगा। कहा कि गांव का सर्वाधिक विकास करना और एकता व भाईचारा बनाये रखना जरूरी है। लोगो के विरोध के बारे में कहा कि चुनाव के समय तक भले ही लोग विरोध करते है लेकिन पूरा गांव मेरा परिवार है। और उनका विकास और एकता बनाये रखना हमारी जिम्मेदारी है। गांव के शिक्षा के बारे में कहा कि व्यवस्था के साथ साथ आम लोगो की भी जिम्मेदारी है कि वे शिक्षा से जुडे और शिक्षा का लाभ लें। क्योकि शिक्षा ही जीवन का मूल आधार है।इस जीत पर राजु जायसवाल, केशव दूबे, लल्लू दूबे, एडवोकेट संतोष दूबे, लल्लन पांण्डेय, मलाधर, लेखराज, आशाराम, संजय, छोटकु बिंद, डाक्टर बिंद, राकेश चौरसिया, काजू जायसवाल आदि लोगों ने खुशी जाहिर की।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






