भदोही। कोनिया क्षेत्र के पवन तिवारी ने किया कोनिया की जनता का धन्यवाद देते हुए कहा कि मैने पंचायत चुनाव में अपनी भागीदारी निभाई मात्र कुछ मतों से उन्हें पराजय मिली। लेकिन उसका कोई गम नही है। कहा कि मै कई वर्षों से कोनिया क्षेत्र की आवाज बनकर कोनिया क्षेत्र के विकास बचाव के लिए कई कार्यक्रम करके शासन प्रशासन का ध्यान केंद्रित किया। चाहे डेंगुरपुर घाट के लिए पक्का पुल हो या गंगा कटान का मामला हो। क्षेत्र के लोगो को जागरूक करना भी प्रमुख कार्य रहा। पवन ने कहा कि अगर जनता जागरूक हो गयी तो विकास होने से दुनिया की कोई तागत नही रोक सकती है। मैने पहला चुनाव लड़ा और अच्छी संख्या में वोट हांसिल किये सिर्फ लोगो को जागरूक करके ऐसा हो सका। पवन पंडित ने कहा कि मै चुनाव भले ही नही जीत पाया लेकिन मुझे इस बात की खुशी है कि मै कोनिया क्षेत्र के लोगो को विकास के प्रति जागरूक करने में सफल रहा, और हमारे क्षेत्र से जातिवाद का जहर धीरे धीरे निकल रहा है, आगे भी मै निरन्तर लोगो को जागरूक करने का कार्य करता रहूंगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






