जनपद भदोही
*कारोना कर्फ़्यू/लॉक डाउन के मद्देनजर औराई कोतवाली पुलिस तत्प्रता और तल्लीनता के साथ हर मोर्चे पर खड़ी*
रिपोर्ट प्रदीप दूबे विक्की
औराई भदोही। सरकार के द्वारा लगाया गया एक सप्ताह का कारोना कर्फ़्यू/लॉक डाउन को लेकर औराई कोतवाली पुलिस तत्परता और तल्लीनता के साथ हर मोर्चे पर खड़ी हुई है। और लोगो को जागरूक करने का काम बाखूभी कर रही हैं। आज भी औराई कोतवाल विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में एक अनोखी ओर बेहतर पहल करते हुए समाज को एक बेहतर विकल्प भी दिया हैं, क्योंकि बढ़ती महंगाई से निजात दिलाने के लिए यह बता दिया कि आप अपने स्वास्थ्य के प्रति भी गम्भीर हो जाएं।
आज औराई क्षेत्र में पड़ने वाले गांवों में थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने सार्थक पहल करते हुए गस्त किया तथा सभी लोगो को जागरूक कर मास्क व सोशल डिस्टेंस के आलावा लॉक डाउन/कर्फ्यू के बारे में जानकारी भी दी। तथा वही चेतावनी भरे शब्दो में कहा कि जो भी लॉक डाउन का पालन नही करेगा उसके खिलाफ सख्त सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इसलिए आप सब अपने घरों में रहें बाहर ना निकले यह आपकी सुरक्षा के लिए हैं और आपके अपनो के लिए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






