*ब्रेकिंग न्यूज़ जनपद भदोही /औराई*
औराई भदोही। औराई विकासखंड के ग्राम सभा कंसापुर के नवनिर्वाचित प्रधान शिव शंकर जायसवाल के जीत हासिल करने पर कंसापुर के ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने एक-दूसरे का मुंह मीठा करा कर खुशी का इजहार किया ग्रामीणों ने कहा कि अब गांव में विकास की गंगा बहेगी। बताते चलें कि कंसापुर ग्राम प्रधान पद चुनाव में पहली बार किस्मत आजमाने वाले शिव शंकर जायसवाल एक समाजसेवी है। हमेशा ग्रामीणों की सुख दुख में साथ देने व मदद करने से नहीं चूकते हैं। इसी समाज सेवा के परिणाम स्वरूप पंचायत पद पर पहली बार दावेदारी प्रस्तुत करते हुए उन्होंने जीत दर्ज की। नवनिर्वाचित प्रधान शिव शंकर जायसवाल ने कहा कि यह जीत जनता की जीत है। जनता के विश्वास पर वह सदैव खरा उतरेंगे। बिना भेद-भाव के सबका विकास करेंगे। गांव की जनता ने मुझे जो आशीर्वाद दिया है मैं इस ऋण को गांव के चौमुखी विकास करके उतारने का पूरा प्रयास करूंगा। शिव शंकर जायसवाल ने बताया कि शिक्षा के स्तर को बढ़ाना हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता होगी। साथ ही नाली खड़ंजा समेत मजदूरों के रोजगार पर विशेष ध्यान रहेगा। कहा कि सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने का पूरा प्रयास करूंगा तथा गांव के लोगों से अपील किया के गांव का विकास करने में हमारा अधिक से अधिक सहयोग करें। जिससे गांव को एक आदर्श गांव का रूप दे सकूं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






