मङियाहू/जौनपुर से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार फिरोज खान पठान की रिपोर्ट
जौनपुर।मड़ियाहूँ नगर के गांधी तिराहे पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा मडियाहूँ नगरपंचायत को रेड जोन घोषित करते ही चिलचिलाती धूप में उपजिलाअधिकारी मड़ियाहूँ मंगलेश दुबे क्षेत्राधिकारी एस. पी. उपाध्याय प्रभारी निरीक्षक मुन्ना राम घूसिया एसआई शिव पूजन आज लगभग 50 लोगों के टू व्हीलर और फोर व्हीलर का प्रति गाड़ियों का ₹2000 के चालान काटा गया कुल लगभग ₹100000 रुपया एक लखा की राशि चालान से एकत्रित हुआ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






