जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के मजडीहां गाँव में रास्ते के विवाद को लेकर मंगलवार की रात दो पक्षों में हुई मारपीट में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के 12 घंटे बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। खबर लिखे जाने तक परिजनों द्वारा तहरीर नही दी गई थी।
जानकारी के मुताबिक उक्त गाँव निवासी मो. सैफ (19) पुत्र शमशाद अहमद से काफी समय से रास्ते का विवाद चल रहा था। मंगलवार की रात नौ बजे एक पक्ष के पांच छह की संख्या में लोग सैफ के घर पहुंच गए। जहां कहासुनी के दौरान विवाद बढ़ने पर मारपीट हो गई। जिसमें सैफ को चोट आने पर वह गिरकर तड़पने लगा। जब तक लोग कुछ समझ पाते उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। बुधवार को सुबह पहुंची कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुटी है।
मामले में प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि परिवार की तरफ से तहरीर मिलते ही केस दर्ज किया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण का पता चलेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






