नगर पंचायत बृजमनगंज कस्बे के बीचो बीच मेन रोड पर ब्रेक फेल हो जाने से अनियंत्रित होकर एक पिकअप ने सड़क के किनारे लगे सब्जी की दुकान को रौदते हुए विद्युत पोल से टकराकर रुक गई।गनीमत रहा कि दुर्घटना के समय वहां कोई ब्यक्ति मौजूद नहीं रहा सिवाय एक बिल्ली के।लोग तो बच गए परंतु इस दुर्घटना में बिल्ली की मौत हो गई।
घटना आज सुबह लगभग 4:00 बजे बृजमनगंज से नौगढ़ जा रही एक पिकअप बृजमनगंज कस्बे के बीचो बीच ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित हो गई जो सड़क से उतर कई लोगों के चबूतरे सहित मोहम्मद शाहिद(छोटे सब्जी वाले)के सब्जी की दुकान को रौंदते हुए विद्युत पोल से जा टकराई पोल बुरी तरह मुड़ गया उनकी दुकान का लगभग ₹20000 का नुकसान हुआ साथ ही उनसे सटे कई लोगो का कुछ ना कुछ नुकसान हुआ साथ में एक बहुत बड़ी आकस्मिक घटना होने से बच गई जो विद्युत पोल बुरी तरह डैमेज हो चुका है जो गिरने की स्थिति में है यदि उस विद्युत पोल को विद्युत विभाग द्वारा जल्द से जल्द नहीं सही कराया गया तो वह कईयों की जान भी ले सकता है। भविष्य में हो दुर्घटना सकती है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






