बहराइच की बेटी दिव्यांशी ने कोलकाता में फहराई यश पताका*
बहराइच- जिले की एक बेटी ने कोलकाता में अपनी यश पताका फहरा ही है इस बेटी को फिल्म अभिनेत्री महिमा चौधरी की ओर से बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट का अवार्ड प्रदान किया गया.
बेटी की उपलब्धि पर उसके परिवार में उत्सव जैसा माहौल है हर ओर से बधाइयों का तांता लगा हुआ है.
शहर के मोहल्ला बड़ीहाट निवासी शिव कुमार गुप्ता की बेटी दिव्यांशी गुप्ता ने बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट 2021 प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर अभिनेत्री महिमा चौधरी के हाथो अवार्ड ले कर अपने शहर का ही नहीं आपितु उत्तर प्रदेश का मान सम्मान तथा गौरव बढ़ाया है.
दिव्यांशी कोलकाता में आयोजित बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट प्रतियोगिता में शमिल हुई थी और अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया।
इससे पहले दिव्यांशी को बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट आफ उत्तर प्रदेश के खिताब से नवाज़ गया.
इस बारे में दिव्यांशी का कहना है की उन्हे शुरू से ही मेकअप आर्टिस्ट के क्षेत्र में रुझान रहा है.
उन्होंने कहा कि मेकअप हर उम्र में एक महिला को और अधिक सुंदर बना सकता है.
प्राकृतिक दिखना सबसे अच्छी बात है,
लेकिन प्राकृतिक दिखने के लिए मेकअप की आवश्यकता होती है.
दिव्यांशी ने कहा कि उनके लिए सुंदरता और श्रृंगार और रंग हर चीज पर परिष्कृत स्पर्श की तरह है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments