लखनऊ : आईरिस फ़िल्म क्रिएशन एंड धर्मेंद्र सिने आर्ट्स के बैनर तले बन रही भोजपुरी फ़िल्म ‘बलमुआ नदिया के पार ‘ की शूटिंग शहर के खूबसूरत पिकनिक स्पॉट पर फ़िल्म के तमाम कलाकारों के साथ शनिवार को शुरू हुई । फ़िल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे दबंग भोजपुरिया अभिनेता संग्राम सिंह एक अलग किरदार में नज़र आ रहे हैं । आपको बता दें कि अब तक लग्ज़री लाइफ स्टाइल के लिए मशहूर ये कलाकार पहली बार एक गरीब ऑटो रिक्शा ड्राइवर का किरदार निभा रहा है । फ़िल्म में अभिनेत्री प्रतिष्ठा ठाकुर संग्राम के लव इंटरेस्ट की भूमिका में हैं जिनकी ये पहली भोजपुरी फ़िल्म है । निर्देशक संदीप मिश्रा नेताजी ने बताया कि हमने सबसे पहले गाने की शूट का प्लान बनाया था क्योंकि ये लोकेशन प्राकृतिक सुंदरता को अपने अंदर समेटे है । यहां फ़िल्म के कुछ खास सीन्स को भी शूट किया जाएगा । ‘बलमुआ नदिया पार के ‘ बनाने वाली निर्माता जोड़ी धर्मेंद्र तिवारी और नौशाद अली राहत ने फ़िल्म के बारे में बताया कि हम लोगों की कोशिश है एक साफ सुथरी फ़िल्म दर्शकों के बीच लाने की है, जिसमे एंटरटेनमेंट का पूरा डोज हो लेकिन अश्लीलता का दूर दूर तक नमो निशान न हो । फ़िल्म के हीरो संग्राम सिंह ने अपने किरदार के बारे में बताते हुए कहा कि “इस फ़िल्म में सबसे खास बात इसका किरादर है जो कि मुझे दिल तक छू गया , ऑटो ड्राइवर बनना, एक आम मेहनत कश आदमी को परदे पर उतारना मेरे लिए भी एक चुनौती सी है “. फ़िल्म ने नौशाद अली का सुकुन भरा संगीत आपको सुनने को मिलेगा । संगीत की दुनिया मे नौशाद अली राहत का नाम किसी से छुपा नहीं है। अब फ़िल्म निर्माण की दुनिया में ये जोड़ी एक के बाद एक कई धमाल करने के मूड में है ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






