जौनपुर/मङियाहू
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर आज 5 अगस्त समाजवाद के पुरोधा छोटे लोहिया स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र की जयंती पर पूरे प्रदेश में विशाल साईकिल यात्रा निकाली गई जिसको सफल बनाने के लिए मज़बूती से अपनी भागीदारी दर्ज कराते हुए मङियाहू के पूर्व विधायक श्रद्धा यादव के नेतृत्व में सैकड़ों समर्थकों द्वारा सिमा रामपुर खाश गांव से पूरा नगर भ्मण करते हुए विवेकानंन्द इंटर कालेज तक साईकल यात्रा निकाली गयी।
इस अवसर पर जयहिन्द यादव ने कहा आज एक महान समाजवादी नेता की जयंती है और हम सब उनका अनुसरण करते हुए जनता के लिए प्रतिबद्ध हैं और सरकार की निरंकुशता के विरुद्ध आंदोलनरत हैं।
जयहिंद यादव ने कहा कि प्रदेश की वर्तमान भाजपा सरकार पूरी तरह से विफल हो चुकी है लगातार बढ़ती महंगाई से जनता त्रस्त हो चुकी है, और बेरोजगारी की मार से आये दिन आत्महत्याएं हो रही हैं, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देनी वाली सरकार में बेटियां, महिलाएं कितनी सुरक्षित है ये आए दिन महिलाओं के उत्पीड़न की शर्मसार कर देनी वाली घटनाओं से अंदाज़ा लगाया जा सकता है वहीं सरकार ने तानाशाही रवैया को अपनाते हुए किसानों पर काले कानून को जबरन लगाकर अन्नदाताओं की दुर्गति कर दी है, भाजपा के ट्रिपल इंजन की सरकार में अपराध और भ्रष्टाचार चरम पर है और अपराधियों में कानून का कोई डर नहीं है इन मुद्दों को लेकर आज पूरे प्रदेश में सरकार की जनविरोधी नीतियों, निर्णयों के खिलाफ साईकिल यात्रा निकाल कर विरोध दर्ज किया गया है अपनी जनता के लिए प्रतिबद्ध हम समाजवादी तानाशाही सरकार के विरुद्ध अपना संघर्ष और आंदोलन जारी रखेंगे।
आज की विशाल साईकिल यात्रा में मुख्य रूप से पूर्व विधायक श्रद्धा यादव,मेराजुद्दीन Tvs,अताउल्ला खान, युवा नेता जाहिद खान,इमरान उर्फ गूड्डू, के साथ सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






