जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली के सदर गंज मोहल्ले में स्थित घनश्याम मोदनवाल के मिठाई की दुकान पर शनिवार को देर शाम एक युवक नौकरी करने के लिए आया और इसके पूर्व मडियाहू कस्बे में जहां नौकरी करता था वहां का हवाला भी दिया।
अपना नाम अभिषेक दुबे निवासी ग्राम हिनौती थाना मडियाहू बताया। परंतु दुकान मालिक घनश्याम मोदनवाल ने उससे आधार कार्ड देने को कहा तो उसने विश्वास दिलाते हुए कहा कि कल सुबह घर से आने लगूंगा तो आधार कार्ड दे दूंगा।
इस पर दुकान मालिक ने उसे रख लिया और गोदाम में और नौकरों के साथ रहने को कहा परंतु उसके मन में चोरी की जिज्ञासा बनी थी। बीती रात में गोदाम में खड़ी पैशन प्लस मोटरसाइकिल को लेकर वह फरार हो गया। भुक्तभोगी घनश्याम मोदनवाल उसके खिलाफ मडियाहू कोतवाली में सूचना देकर न्याय की गुहार लगाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






