राजसमंद से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार पप्पू लाल कीर की रिपोर्ट
राजसमंद। आज दिनांक 30 अगस्त 2021 को मेवाड़ आदिवासी भील समाज सेवा संस्थान की साधारण सभा की बैठक गंगेश्वर महादेव तासोल में वयोवृद्ध प्रताप जी महाराज की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें राजसमंद की सभी तहसीलों के तहसील अध्यक्षो ने चोकला अध्यक्ष मोतबीर पच युवा साथियों ने भाग लिया और सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि 5 अक्टूबर 2021 को पलेवा मंगरी एक्लवय आश्रम छात्रावास राजनगर में राणा पूंजा शबरी मां वीर एकलव्य टंट्या मामा बिरसा मुंडा की प्रतिमा लगाने पर चर्चा होगी संचालन रोशन लाल जी ने किया यह जानकारी मेवाड़ आदिवासी भील समाज संस्थान राजसमंद के युवा जिला अध्यक्ष देवीलाल भील ने दी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






