जनपद महराजगंज के बृजमनगंज क्षेत्र में बाढ़ के कारण प्रभावित गांव के लोगों की स्थिति भयावह हो गई हैं।कस्बे के लेदवा चौराहा से लेकर हरैया मौलाही,गंगाजोत , मदरहना,दौलतपुर, बिचऊपुर,महुआघाट, पूरी तरह जलमग्न हैं रास्ते पर पानी चल रहा है।पानी की रफ्तार कम नहीं हो रहा है जिसके कारण पानी कस्बे के पावर हाउस तक पहुंच गया है।रविवार को समाजवादी पार्टी के फरेंदा विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेता अमित चौबे अपने कार्यकर्ताओं के साथ बृजमनगंज क्षेत्र के दौलत पुर ग्राम बाढ़ मे फंसे लोगों के लिए राहत सामग्री का पैकेट पहुचानें के लिए पानी के अंदर घूस गए।दौलत पुर पानी में पूरी तरह जलमग्न हैं।उनके हौसले को देखकर क्षेत्र के लोगों ने सराहना की। गांव में पहुंच लोगों से हाल चाल जाना तथा राहत सामग्री पाते ही लोगों की आँखों से छलक पडे आंसू वह बच्चों के चेहरे पर मुस्कान बिखरने लगी। उन्होंने शासन प्रशासन से मांग की बाढ़ क्षेत्र में फंसे लोगों के लिए जरूरत की वस्तुओं को भेजा जाय ।स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाय।
क्षेत्र की घोंघी नदी एवं बुढी राप्ती का जल स्तर नेपाल से लगातार पानी छोडें जाने से खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है।
नदी में भयानक उफान के कारण दर्जनों गांव दौलत पुर पीपरी नौडिहवा मे सैकड़ों एकड़ फसले नष्ट हो गई ।सहजनवां ग्राम सभा के टोला सरदौनागढ़ रसोयवा , दीनापुर , लक्षनपुर गांव बाढ़ से पूरी तरह प्रभावित है।इस दौरान नितेश मिश्रा,विधानसभा उपाध्यक्ष विनोद जायसवाल,जिला पंचायत सदस्य अमर नाथ सहानी, अशोक यादव, पुष्कर पाण्डेय, प्रदीप गुप्ता, आरिफ खान सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बृजमनगंज क्षेत्र के बाढ प्रभावित इलाके मे सपा नेता अमित चौबे ने पहुंचाया राहत सामग्री

महाराजगंज से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार जगदम्बा जायसवाल की रिपोर्ट