महाराजगंज से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार जगदम्बा जायसवाल की रिपोर्ट
महराजगंज, 01 सितंबर 2021, आज से आरंभ हो रहे पोषण अभियान के संदर्भ में जनपद में पोषण सबंधी जन-जागरूकता हेतु आंगनबाड़ी व आशा कार्यकत्रियों और एएनएम द्वारा “सही पोषण, देश रोशन” के नारे के साथ पोषण रैली निकाली गयी। रैली को जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार और सीडीओ गौरव सिंह सोगरवाल ने झंडी दिखाकर रवाना किया। राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन 01 सितंबर से 30 सितंबर तक किया जाएगा। इस दौरान प्रत्येक सप्ताह विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। पोषण माह व पोषण रैली के आयोजन का उद्देश्य लोगों के बीच उचित खान-पान व व्यवहार को लेकर जागरूकता पैदा करना है।