जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली के चकरबियां गांव में एंबुलेंस से टकराकर बाईक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में कर ली है।
बताया जाता है कि मछलीशहर की तरफ से एक बाइक सवार युवक तेज रफ्तार से मड़ियाहू की तरफ जा रहा था। उसके आगे आगे एंबुलेंस चल रही थी। बाइक सवार युवक चकरबिया गांव के पास एंबुलेंस से ओवरटेक कर आगे निकलने का प्रयास किया तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह एंबुलेंस से टकरा गया। जिसके बाद सड़क पर गिरने से उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। एंबुलेंस चालक एंबुलेंस लेकर फरार हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान करने के लिए काफी प्रयास किया। लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी थी। जिसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए मड़ियाहू कोतवाली लेकर आई है।
कोतवाल मुन्ना राम धूंसिया ने बताया कि बाइक के नंबर के आधार पर सिकरारा थाना के पोखरिया गांव निवासी सुरेंद्र यादव का नाम बाइक पंजीकृत है, सिकरारा थाना को सूचित कर दिया गया है परिजनों के आने के बाद विधिक कार्रवाई किया जाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






