जौनपुर।मड़ियाहूं नगर पंचायत की बोर्ड की बैठक नगर पंचायत अध्यक्ष रुखसाना कमाल फारूकी के नेतृत्व में बीते 8 सितंबर को की गई जिसमें नगर के सभी वार्ड के सभासद मौजूद रहे बोर्ड में सभासदों द्वारा विभिन्न तरह के प्रस्ताव दिए गए और विकास के बारे में चर्चाएं भी की गई।
और यह भी देखा गया कि मुख्यमंत्री द्वारा जनहित में जारी सरकारी जनकल्याणकरी योजनाओं का क्रियान्वयन सही होना तय किया गया। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। चेयरमैन रुखसाना कमाल फारूकी ने एक अहम फैसला लेते हुए कार्यालय के दो कर्मचारियों की लगातार मिल रही शिकायतें से तंग आकर उनके विभाग को परिवर्तित कर दिया और उन्हें यह भी हिदायत दिया गया कि जनता के कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न करें और सरकारी योजनाओं को पूर्ण रूप से लोगों को बताएं और लाभान्वित करें।
इसमें लापरवाही करने से नगर पंचायत सहित मुख्यमंत्री की योजनाओं पर कुठाराघात किया जाता है। यह कार्रवाई कार्यालय में मौजूद अमरनाथ विश्वकर्मा व श्याम नारायण मिश्र के ऊपर की गई इनके विभाग को बदल कर इन्हें जलापूर्ति, सामुदायिक शौचालयों की साफ-सफाई की देखरेख के लिए नियुक्त किया गया।
तथा ठेकेदार ज्ञान चंद यादव जोकि सरकारी शासनादेश के विरुद्ध 15% जीएसटी की धनराशि बकाया किया है को बोर्ड की बैठक के 15 दिन के अंदर जमा करने की चेतावनी दी गई है यदि ऐसा नहीं करते हैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए भू राजस्व संबंधी वसूली भी कराई जाएगी।
बैठक में यह भी चेयरमैन ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना अंतर्गत जो कार्य गुणवत्ता युक्त नहीं किए गए हैं ऐसे लोगों पर जुर्माना लगाया जाए और अवशेष कार्य को अन्य किसी ठेकेदार के माध्यम से अक्टूबर 2021 तक शीघ्र पूरा किया जाए निकाय के संपत्ति के बारे में अध्यक्ष रुखसाना कमाल फारूकी ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा नगर के गौशाला के रउजा शिल्पकार बस्ती आदि स्थानों पर स्थित सरकारी नगर पंचायत की जमीन पर अतिक्रमण किया जा रहा है जिसे तुरंत खाली कराया जाए और उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराकर पैमाइश कराकर सरकारी संपत्ति को सुरक्षित किया जाए।
निकाय से संबंधित विभिन्न न्यायालय में मुकदमे भी विचाराधीन है तहसील स्तर से लेकर उच्च न्यायालय तक लंबित वादों का प्रभावी रूप से पैरवी करना अति आवश्यक है जिससे समस्त वादों की सूची प्रस्तुत की जाए। उन्होंने अंत में नगर के अधिकांश लोगों द्वारा जलापूर्ति की जा रही पानी की सप्लाई के संबंध में शिकायत की जा रही है जिस पर उन्होंने सख्त आदेश दिया।
कि जल की गुणवत्ता युक्त रखा जाए ऐसी स्थिति में निकाय सीमान्तर्गत स्थित सभी पंप हाउसों को पानी का परीक्षण कम से कम दो प्रमाणिक प्रयोगशालाओं से कराया जाए जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर कोई हानिकारक प्रभाव न पड़े। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष के साथ वार्ड के सभी सभासद व नगर पंचायत के कर्मचारी गण मौके पर उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






