Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Saturday, May 10, 2025 1:13:15 AM

वीडियो देखें

रुपईडीहा थाने की पुलिस जमकर कर रही हैं अवैध वसूली, ग्रामीणों व तस्करों से पैसा वसूलने का लगा आरोप

रुपईडीहा थाने की पुलिस जमकर कर रही हैं अवैध वसूली, ग्रामीणों व तस्करों से पैसा वसूलने का लगा आरोप
/ से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार जिबराइल खान के नईम खान की रिपोर्ट की रिपोर्ट

रुपईडीहा बहराइच। रुपईडीहा
थाना में तैनात एक सिपाही द्वारा लोगों का सामान छीनकर रख लेना, सामान पकड़ कर बेच देना, पैसा लेकर तस्करी कराना, ग्रामीणों को नाजायज परेशान करना पैसा न देने पर थाने मे लाकर बंद कर देना आम बात हो गई है। इस सिपाही द्बारा ग्रामीणों से अलग अलग विभिन्न मामलों में पैसा वसूले जाने का मामला प्रकाश में आया है।

सिपाही वीरेंद्र सिंह गहलोत अभी तक कई लोगों से लाखों रुपये वसूल चुका है।

इस संबंध में भारतीय श्रमिक कामगार कर्मचारी महासंघ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री राजेंद्र कुमार वर्मा, ग्राम प्रधान रंजीतबोझा योगेंद्र कुमार, क्षेत्र पंचायत सदस्य बीडीसी राजू व मोहिद्दीन तथा गांव के रिजवान अहमद, कमला प्रसाद, नाजिम, शिव प्रकाश, चांद बाबू, सुरेश कुमार आदि ग्रामीणों ने पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ, पुलिस अधीक्षक बहराइच,क्षेत्राधिकारी नानपारा को दिए गए शिकायत पत्र में आरोप लगाया कि रुपईडीहा थाने के हल्का नंबर के एक मैं तैनात सिपाही वीरेंद्र सिंह गहलोत के द्वारा जनता से अवैध वसूली की सारी हदें पार कर दिया है।

जानकारी के अनुसार इस वीडियो में उक्त सिपाही अनैतिक कार्य करने वाले से पैसा वसूल रहा

अभी एक माह में रंजीतबोझा गांव में उसके द्वारा की गई वसूली का उल्लेख इस प्रार्थना पत्र में किया गया है।जो इस प्रकार है।
भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र हमारे गांव रंजीतबोझा क्षेत्र में हल्का नंबर एक मे तैनात सिपाही वीरेंद्र सिंह गहलोत द्वारा नेपाल में कबाड़ की चोरी की घटना को लेकर गांव के दो व्यक्ति पंचू उर्फ इजाद पुत्र छोटकाऊ से ₹13000 हजार रुपये वा नसरुद्दीन से ₹12000 हजार रुपये लिया गया है। इसी प्रकार लियाकत पुत्र भुजाऊ मोटरसाइकिल पार्ट्स नेपाल ले जा रहा था तभी उसको रोककर उससे 50,000 हजार रुपये कीमत का पार्ट्स छीनकर बेच लिया। जब सामान छोड़ने के संबंध में बात किया तो उसे थाने पकड़ ले गये। उसे छोड़ने पर उससे 20 हजार रुपये और ले लिया। जिब्राइल नाम व्यक्ति की बकरी को किसी गांव के निवासी ने डंडे से मार दिया। इस मामले मे उससे 7 हजार रुपये वसूल लिया। रंजीतबोझा ग्राम पंचायत के प्रधान योगेंद्र कुमार के भाई वीरेंद्र कुमार वर्मा के एक रिश्तेदार एक भैंस नेपाल रिश्तेदारी में ले जा रहा था उसको रोक कर उससे 2500 हजार रुपये ले लिया। गुड्डू पुत्र हसमत अली निवासी बाबागंज जो पुराना बोरो को नेपाल से लाता है। उससे ₹5000 हजार रुपए महीना लेता हैं।

फिर भी एक दिन उसे थाने में ले जाकर हवालात में बंद कर दिया और उससे ₹50 हजार रुपये मांग रहे थे। कई लोगों के फोन करने पर उससे पांच हजार रुपये लेकर छोड़ दिया। भारत नेपाल सीमा पर स्थित शिवपुर मोहरनिया गांव में 8,10 लोगों से महीना पर पैसा लेकर तस्करी का काम करवा रहा है। रंजीतबोझा गांव के सद्दाम हुसैन प्रधानी का चुनाव लड़ रहा था परंतु हार गया था। उसको समय-समय पर धमका कर उससे लाखों रुपए का सामान ले चुके है। रंजीतबोझा गांव का एक लड़का गांजा पीता है। उसके पास गांजा बरामद किया। इस सिपाही ने छोड़ने के नाम पर ₹10000 हजार रुपये ले लिया। और कहां कि इस पैसों को किसी से बताना नहीं अगर बताओगे तो चरस में बंद कर दूंगा। सिपाही वीरेंद्र सिंह गहलोत की बहुत शिकायतें इस क्षेत्र में मिल रही है। जब से हल्का नंबर एक में तैनाती हुई है तभी से प्रतिदिन पैसा वसूल में ही व्यस्त रहता है। इसका एक ही अभियान यह भी हैं की तस्करों से पैसा लो और मौज करो। डीजीपी लखनऊ को दिए गए प्रार्थना पत्र में ग्रामीणों ने कहा है कि हल्का नंबर 1मे तैनात सिपाही वीरेंद्र सिंह गहलोत के इस कृत्य की उच्च अधिकारी से जांच कराकर इसके विरुद्ध कार्यवाही की जाए। व इस थाने से हटाया जाये।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *