उतर प्रदेश में मारे गए किसानों को दी श्रदांजलि
राजसमंद। कांग्रेस युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष गौरव आचार्य के निर्देशानुसार जिला महासचिव अर्जुन खटीक के नेतृत्व में नाथद्वारा के कुमारिया खेड़ा गाँव में उतर प्रदेश में शाहिद हुए किसानो को श्रद्धांजलि अर्पित की व कैंडल मार्च कर up सरकार व केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया ।। इस अवसर पर भवर रेगर ,देवीलाल गायरी, हजारी लाल,मगन लाल,लक्मी लाल गायरी,राधेश्याम, चन्द्रेश, रोशन लाल,हिमत, विजय कुमावत, मदन सिंह,मुकेश आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






