जौनपुर। एक लाख रुपए नकली नोट थमा कर दो उचक्के एक किशोर से 25 हज़ार रुपए के असली नोट लेकर चंपत हो गए। पीड़ित ने कोतवाली थाना में तहरीर दी है।
पुलिस उचक्कों का पता लगा रही है। केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के जरायत पट्टी गांव की प्रभावती देवी अपने नाती 19 वर्षीय आकाश मौर्या के साथ साइकिल से यूनियन बैंक गई थीं। उन्होंने अपने खाता से 25 हजार रुपए निकाला और नाती आकाश को थमा दिया। प्रभावती खेतों की पगडंडी से जबकि आकाश साईकिल से घर के लिए चल पड़ा। मनियरा मोड़ पर रुक कर आकाश चाट खाने लगा। उसी समय दो उचक्के भी पहुंच गए और वे भी चाट खाने लगे। इसी दौरान एक उचक्के ने आकाश से बैंक की दूरी और काम होने न होने की जानकारी ली। आकाश ने बताया कि वह स्वयं बैंक से 25 हजार रूपए लेकर आ रहा है। इसके बाद एक उचक्के ने आकाश को एक लाख रुपए थमा दिया और उससे 25 हजार रुपए लेकर अपने साथी को दे दिया। उचक्के ने आकाश से एक लाख रुपए लेकर अपने घर जाने को कहा। कहा कि वह कुछ देर बाद उसके घर पहुंचकर पैसा लेगा। आकाश एक लाख रुपए पाकर गदगद था। जब वह घर पहुंचकर नोट देखने लगा तब उसे पता चला कि यह तो नकली है। बाद में आकाश और उसके परिजन मनियारा मोड़ पर पहुंचे और उचक्कों की खोजबीन करने लगे लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। पीड़ित ने कोतवाली थाना में तहरीर दी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






