नेपालगंज,(बाॅके) बेखौफ खबर की टीम ने www.sadarline.com के संपादक व नेपाल टेलीविजन के जिला संवाददाता रूद्र सुवेदी को एक डायरी व एक चाॅदी का पेन देकर सम्मानित किया साथ साथ भारत नेपाल सीमा पर लंबे समय से तस्करी व अवैध नशे करोबार पर वार्ता की गयी जिसमें बेखौफ खबर के संपादक सेराज अहमद ,क्राइम रिपोर्टर जिबराइल खान, राष्ट्रीय सहारा से राईस अहमद,नेपाल पत्रकार महासंघ के प्रदेश परिषद सदस्य, मेराज सलमानी, युसुफ अंषारी यूथ टूडे के संवाददाता, रहमत अली सेख, आदि लोग मौजूद रहे
बेखौफ खबर की टीम ने नेपाल राष्ट्र के पत्रकार रूद्र सुवेदी को किया सम्मानित
