जनपद महराजगंज क्षेत्र के बृजमनगंज ब्लाक की दिलदहला देने वाली शर्मनाक घटना क्षेत्र के लोग शायद ही भूलें ।इस घटना मे पीएम रिपोर्ट बनाने वाले डाक्टर ने फर्जी रिपोर्ट तैयार कर पूरे प्रशासन को गुमराह करके रख दिया। बिपक्षी राजनीतिक दल ने गैंगरेप कर हत्या की घटना में मासूम को इंसाफ दिलाने के लिए आवाज उठाया तो उच्च अधिकारियों ने गंभीरता के साथ सर्विलांस टीम द्वारा जांच करने पर इस घटना मे संलिप्त अपराधी को पुलिस ने दबोच कर सलाखों के पिछे भेज दिया।परन्तु आज भी लोगों के मन में यह बात है कि जितना दोषी अपराधी थे।गैंगरेप व हत्या जैसे मामले में फर्जी रिपोर्ट बनाने वाला डाक्टर भी उतना ही दोषी है।सपा नेता अमित चौबे ने मिडिया के समक्ष कहा कि ऐसे डाक्टर पर प्रशासनिक कार्यवाही हो।जब रक्षक ही भक्षक जैसा कार्य करेगा तो भेडिये बेखौफ घूमते रहेंगे।और ऐसी न जाने कितनी मासूम शारदा बलि चढ़ती रहेंगी।जहां डाक्टर को भगवान का दूसरा दर्जा दिया जाता हैं ऐसे डाक्टर ने उन दरिंदों को बचाने की कोशिश क्यों की?आखिर किसके सह पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट बनाने वाले डाक्टर द्वारा फर्जी रिपोर्ट तैयार किया गया।यह अभी भी एक प्रश्नचिन्ह है?
शारदा मर्डर केस:फर्जी पीएम रिपोर्ट बनाने वाले डाक्टर पर अब तक नहीं हुई कार्यवाही

महाराजगंज से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार जगदम्बा जायसवाल की रिपोर्ट