जनहित में जारी के पहले पोस्टर में बिल्कुल देहाती अंदाज़ में दिखे अभिनेता प्रकाश जैस, सोनिया मिश्रा का लुक भी है शानदार
मुंबई : बिहार के भागलपुर में बड़े पैमाने पर शूट हुई भोजपुरी फ़िल्म ‘ जनहित में जारी ‘ का फर्स्ट लुक रविवार की सुबह लांच किया गया । ऑक्सिमिन एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस भोजपुरी फ़िल्म को डेब्यूटेंट डाइरेक्टर आयुष दुबे की महत्वाकांक्षी परियोजना के तौर पर देखा जा रहा है । अगर ‘जनहित में जारी ‘ की बात करें तो इसके पहले पोस्टर में दिग्गज अभिनेता प्रकाश जैस ग्रामीण परिधानों में नज़र आ रहे है। पोस्टर देख कर कोई भी आसानी से अंदाज़ा लगा सकता है कि ‘जनहित में जारी ‘ एक ग्रामीण क्षेत्र की कहानी है । युवा एक्टर अवनीश दुबे देव और सेजल द्विवेदी की जोड़ी इश्क़ में मशगूल दिखाई देती है । वहीं पोस्टर में एक किनारे शौचालय को दर्शाया गया है । जो कि फ़िल्म को सोशल मुद्दे से जोड़ता हुआ दिखता है । पोस्टर के बारे में बताते हुए फ़िल्म के डायरेक्टर आयुष दूबे ने अपने सोशल मीडिया अकॉउंट पर सिर्फ इतना लिखा ” जनहित में जारी ‘ का पहला पोस्टर जारी कर रहे हैं, कुछ अलग देने की कोशिश की है, जो लोग कहते थे कि भोजपुरी सिनेमा सिर्फ एक ढर्रे पर चलता है उनको जवाब देने की एक छोटी सी कोशिश हमारी टीम ने की है । जनहित में जारी आपको हमारे कई गांवों की अनकही हकीकत को बयां करने की एक कोशिश है । सरकारी योजनाओं के दुरुपयोग, भष्टाचार से दो चार हो।रहे आम आदमी की कहानी को पर्दे पर लाने की एक छोटी सी कोशिश है । उम्मीद है हमारी ये कोशिश आपको पसंद आएगी ” । आनंद शुक्ला निर्मित ‘जनहित में जारी की टीम की अगर बात करें तो फ़िल्म की कथा और पटकथा संदीप एस द्विवेदी ने दी है । संगीत शुभम राज का है । गीत आयुष दुबे और यादव राज ने लिखे हैं । जबकि छायांकन कुनाल जेना ने किया है । फ़िल्म को आस्था मीडिया प्रोमशन्स प्रोमोट कर रही है ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






