उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में इस बार महिला वोटर ‘विनिंग फैक्टर’ साबित होंगी. यही वजह है कि समाजवादी पार्टी ने महिला वोटरों को साधने की कवायद शुरू कर दी है. समाजवादी पार्टी की महिला सभा ने एक मुहिम की शुरुआत की है. इस मुहिम के तहत हर बूथ पर सक्रिय महिला सदस्य बनाने का फैसला किया गया है.
इसी क्रम में सपा महिला सभा की राष्ट्रीय सचिव शहिस्ता परवीन ने ज़िला बहराइच के ज़िला कोषाध्यक्ष अब्दुल मननान के आवास पर ज़िले के पद अधिकारियों संघ एक बैठक की इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव में सपा को बूथ स्तर पर मजबूत करने की रणनीति बनाई गई.
महिला सभा की राष्ट्रीय सचिव शहिस्ता परवीन ने कहा कि हमारी महिला सभा राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह ने बैठक में मुख्य रूप से संगठन के विस्तार के साथ हर बूथ पर महिलाओं की सक्रियता और बूथ कमेटी में जोड़ने पर ज़ोर दिया, विधानसभा चुनाव में भी महिलाओं को वरीयता देकर उनके प्रतिनिधित्व को और मजबूत किया जाएगा.
वहीं, महिला सभा की राष्ट्रीय सचिव श्रीमती परवीन ने कहा कि भाजपा सरकार में महिलाओं के उत्थान के लिए कोई स्पष्ट नीति ना होने के करण महिलायें अपने आप को ठगा महशूस कर रही है
इस अवसर पर ज़िला सचिव डॉक्टर अनवारूल रहमान खान ,ज़िला सचिव सय्यद सबिहुल हसन ,लोहया वहनी के ज़िला अध्यक्ष नन्देश्वर नन्द यादव,पूर्व ज़िला सचिव विनोद यादव ,फ़रदीन आदि पद अधिकारी व कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






