बहराइच से बेखौफ खबर के लिए वसीम अहमद के साथ मो० अकील और अब्दुल नासिर की रिपोर्ट
रुपईडीहा बहराइच : बाबागंज कस्बे में स्कार्पियो सवार 3 बदमाशों ने एक ज्वेलर्स को उसके ही घर मे घुसकर सीने पर गोली मारकर फरार हो गए
गोली की आवाज सुनकर बाबागंज कस्बे के लोग दहल गए। बदमाशों की गाड़ी खराब हो जाने के कारण सभी बदमाश गाड़ी छोड़कर पैदल ही भाग निकले। यह बदमाश किस इरादे से आए थे इसका अभी तक पता नहीं चला है
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाबागंज पुलिस चौकी से मात्र डेढ़ सौ मीटर दूरी पर बाबा परमहंस मेला जाने वाले मार्ग पर स्थित एक ज्वेलर्स के घर के पास एक स्कॉर्पियो से कुछ बदमाश लगभग 8:00 बजे रात को पहुंचे ।
सभी बदमाश मार्क्स लगाए हुए थे। सोना चांदी के व्यवसाई पिंटू सोनी अपने घर मे बैठे हुए थे तभी तीन लोग स्कॉर्पियो नंबर यूपी 78 एम वाई 0007 गाड़ी से पहुंचे।
गाड़ी से आए बदमाश घर के अंदर घुस गए और पिंटू सोनी 45 वर्ष पुत्र श्याम बिहारी सोनी से कुछ कहासुनी होने लगी और तभी उन्हीं में से एक व्यक्ति ने उसके सीने पर गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े। बदमाशों अपनी गाड़ी से भागने का प्रयास किया परंतु गाड़ी स्टार्ट नहीं हुई तो यह लोग गाड़ी छोड़कर पैदल खेत की ओर भाग निकले।
बाबागंज कस्बे के लोगों ने इसकी सूचना तुरंत रुपईडीहा पुलिस को दी सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल सोनी को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य चरदा पहुंचाया। जहां पर प्राथमिक इलाज के बाद घायल को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस में उक्त स्कॉर्पियो को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिया है। उक्त गाड़ी पर बीजेपी का झंडा लगा हुआ है। इस घटना पर सीओ नानपारा ने भी अपने बयान दिये है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






