बहराइच 10 नवम्बर। कारागार की साफ-सफाई, कोविड-19 के रोकथाम एवं बचाव हेतु किये गये प्रबन्ध तथा कारागार प्रशासन द्वारा बन्दियों को मुहैया करायी जा रही सुविधाओं इत्यादि का जायजा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने मंगलवार को देर शाम जिला कारागार का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने पाकशाला सहित सभी बैरकों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं के बारे में आवश्यक जानकारी प्राप्त की तथा बन्दियों का कुशल क्षेम भी पूछा। इससे पूर्व उन्होंने कारागार में सिद्धदोष बन्दियों का समय पूर्व रिहाई के सम्बन्ध में कारागार प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर कंुवर ज्ञानन्जय सिंह, प्रभारी कारागार अधीक्षक श्री आनन्द शुक्ल, डिप्टी जेलर एस.के. त्रिपाठी व देवकान्त वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय सिंह, कारागार के चिकित्सक डा. आभाष अंकुर श्रीवास्तव सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






