बहराइच 21 नवम्बर। ,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के तत्वधान में सिविल कोर्ट परिसर बहराइच में 11 दिसम्बर 2021 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की भव्य सफलता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शनिवार को सिविल कोर्ट बहराइच के सभागार में जनपद न्यायाधीश सुरेन्द्र प्रसाद मिश्रा द्वारा न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक की गयी।
यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती शिखा यादव ने बताया कि बैठक के दौरान जनपद न्यायाधीश श्री मिश्रा द्वारा निर्देशित किया गया कि अधिकाधिक वादों को चिन्हित कर आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से उनका निस्तारण कराया जाय। जनपद न्यायाधीश द्वारा न्यायिक अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि लोक अदालत हेतु अधिकाधिक संख्या में अविलम्ब नोटिस जारी करना प्रारम्भ कर दें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






