Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Wednesday, April 30, 2025 6:27:14 PM

वीडियो देखें

82 वर्ष के हुए मुलायम, बहराइच में रक्तदान कर सपाइयों ने मनाया जन्मदिन।

82 वर्ष के हुए मुलायम, बहराइच में रक्तदान कर सपाइयों ने मनाया जन्मदिन।
से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार जिबराइल खान की रिपोर्ट

बहराइच। समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं संरक्षक पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन आज पार्टी कार्यालय स्थित निकट एआरटीओ कार्यालय बहराइच पर धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने लोगों को मिठाइयां खिलाकर एक दूसरे को गले मिलकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
जन्मदिन के कार्यक्रम के अवसर से पूर्व कार्यकर्ताओं ने जिला चिकित्सालय बहराइच पहुंच कर बढ़ चढ़ कर रक्तदान भी किया तथा अस्पताल में भर्ती मरीजों व उनके तीमारदारों को फल वितरण किया। तत्पश्चात कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय पहुंच कर एक बैठक आयोजित किया। उक्त बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष रामहर्ष यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं संरक्षक पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव संघर्ष करते हुए अपनी पार्टी को जहां उत्तर प्रदेश में कई बार सरकार बनाकर सत्तारूढ़ करवाने में अहम योगदान देने के साथ ही अपने पुत्र अखिलेश यादव को भी मुख्यमंत्री बनाने का कारनामा कर दिखाया। उनकी सरकार के समय में गरीब, शोषित, मजदूर वर्ग के लोगों को विशेष रूप से विकास की गंगा में नहलाते हुए उन लोगों का विकास कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव द्वारा साधारण परिवार से निकलकर देश एवं उत्तर प्रदेश में अपनी पहचान बनाते हुए तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने तथा केंद्र में रक्षा मंत्री बनकर कार्य किया। मुलायम सिंह यादव के जन्म दिवस के मौके पर उन्होंने समस्त पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि उनके जन्मदिन पर यह शपथ लेनी है। कि आगामी चुनाव 2022 में हम सभी लोगों को अपनी जान लगाकर पार्टी को प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से जीत दिलवाने का काम करना है। कार्यक्रम में जिला कोषाध्यक्ष अब्दुल मन्नान, पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाबगंज मो0 रफी, देवेंद्र चन्द्र मिश्रा, डॉ0 राजेश तिवारी, सुंदर लाल बाजपेयी, मेराज अहमद, आनंद यादव आदि लोगों ने भी अपने अपने विचार रखे तथा इस अवसर पर लतीफुर्रह्मान उर्फ मोती, जवाहर यादव, पप्पू यादव, शैलेन्द्र कुमार मिश्रा सहित सैकड़ों पदाधिकारी कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *