बहराइच 23 नवम्बर। जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय सिंह ने बताया कि उनके द्वारा 21 व 22 नवम्बर 2021 को वन स्टाप सेन्टर का औचक निरीक्षण करने पर सेन्टर की प्रबन्धक श्रीमती रचना कटियार, स्टाफ नर्स श्रीमती अनुपमा अवस्थी व केस वर्कर श्रीमती सुनीता यादव अनुपस्थित पायी गयीं। श्री सिंह ने बताया कि निरीक्षण में अनुपस्थित पाये गये कार्मिकों का 02 दिन का वेतन/मानदेय बाधित करते हुए स्पष्टीकरण प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। श्री सिंह ने यह भी बताया कि सम्बन्धित कार्मिकों को भविष्य के लिए सचेत करते हुए निर्देशित किया गया है समयबद्धता के साथ कार्यालय में उपस्थित अपने दायित्वों का भली प्रकार से निर्वहन करें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






