बहराइच ऑल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन सद्भावना कमेटी के चेयरमैन आजाद अहमद व महासचिव यासिर सिद्दीकी व मुनीर अहमद समाजवादी पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष अब्दुल मन्नान द्वारा कार्यक्रम को सजाया गया संचालन हिंदुस्तान के मशहूर शायर नदीम फर्रुख ने किया तथा अध्यक्षता हिंदुस्तान के मशहूर शायर वासिफ फारूकी ने किया।
आए हुए मेहमान शायरों का समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राम हर्ष यादव व जिला कोषाध्यक्ष अब्दुल मन्नान ने शाल से सम्मानित किया।
हाशिम फिरोजाबादी ने अपना कलाम पेश करते हुए कहा,अरे खाके वतन तेरे निगेहबान बहुत हैं भारत के हिफाजत के लिए मुसलमान बहुत हैं। सबा बलरामपुरी ने अपने कलाम पेश करते हुए कहा, पुरअमन जिंदगी की हिमायत किया करो, नफरत बुरी बला है मोहब्बत किया करो।
इसके अलावा हिंदुस्तान के मशहूर शायर जौहर कानपुरी, असद बस्तवी, वासिफ फारूकी,शाइस्ता सना,विकास बौखल, शहज़ादा कलीम प्रतापगढ़ी,शबीना अदीब,आदि लोगों ने अपने कलाम पेश किए
मुकामी शहरों में रईस सिद्दीकी डॉक्टर मुबारक अली साउथ बहराइची नजर बहराइची शमा परवीन तारिक हाशिम ने अपने कलाम पेश किया कार्यक्रम में मौजूद समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राम हर्ष यादव जिला कोषाध्यक्ष अब्दुल मन्नान जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष जफरुल्लाह खान बंटी एमएलसी हाजी बिलाल खान कुलदीप यादव राकेश टेकरीवाल जिला प मेराज खान के अलावा कार्यकर्ता व काफी तादाद आवाम में मौजूद रहे
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






