बहराइच 01 दिसम्बर। प्रदेश के युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण के उद्देश्य से टैबलेट/स्मार्ट फोन वितरण योजना के जनपद में सफल क्रियान्वयन कराये जाने के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभागाार में आयोजित योजनान्तर्गत गठित जिला स्तरीय समिति के बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने निर्देश दिया कि विभाग एवं संस्थाओं के लाभार्थियों की अपलोड की गयी आनलाइन सूची के सत्यापन से सम्बन्धित समस्त वांछित कार्यवाही यथाशीघ्र पूर्ण कर ली जाय। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि छूटे हुए संस्थान भी अपना पंजीकरण कराकर विभाग के पोर्टल पर आनलाइन सूची अपलोड करने की कार्यवाही पूर्ण कर लें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, अपर जिलाधिकारी मनोज, वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति, प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर अमन देवोल, जिला विद्यालय निरीक्षक डा. चन्द्रपाल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी जी.डी. यादव सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






